Sula Vineyards लाएगी अपना IPO
देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी Sula Vineyards IPO से फंड जुटाने की तैयारी में है।
कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास अपना पेपर जमा कर दिए है।
अगर Sula Vineyards शेयर बाजार में लिस्ट होती है तो ये ऐसी पहली कंपनी होगी जो वाइन की मैन्युफैक्चरिंग करती है।
इसके अलावा एल्कोहल और स्पिरिट सेगमेंट में एलॉइ़ड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के बाद IPO लाने की तैयारी करने वाली यह दूसरी कंपनी होगी।
बिज़नेस और शेयर बाजार से जुडी रेगुलर अपडेट पाने के लिए हमारी फ्री एप्प, गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड कर लें.
Download Now