LIC ने इन शेयरों में घटाई हिस्सेदारी
LIC ने रेटिंग एजेंसी ICRA और सीमेंस में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है।
सीमेंस में LIC की हिस्सेदारी 7.19% से घटकर 5.1% पर आ गई है।
इसके अलावा LIC ने ICRA में भी अपनी हिस्सेदारी 5,60,863 शेयरों से घटकर 3,31,434 कर ली है।
LIC ने प्रति शेयर 1,514.85 रुपये के प्राइस पर ICRA के शेयर बेचे, जिससे उसे 35.37 करोड़ रुपये मिले हैं।
Download Now
बिज़नेस और शेयर बाजार से जुडी रेगुलर अपडेट पाने के लिए हमारी फ्री एप्प, गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड कर लें