ये कंपनियां SKS Power Generation खरीदने की रेस में
रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडानी पावर और NTPC Limited सहित लगभग 2 दर्जन बोलीदाता छत्तीसगढ़ स्थित SKS Power Generation को खरीदने के इच्छुक हैं।
इसके अलावा टोरेंट पावर, जिंदल पावर, वेदांता, जिंदल इंडिया थर्मल जैसी कंपनियां भी इस कंपनी को खरीदने की रेस में शामिल हैं।
SKS Power Generation अप्रैल से कॉरपोरेट दिवाला और समाधान प्रक्रिया से गुजर रहा है।
इस कंपनी पर दो बैंकों का कुल 1,890 करोड़ रुपये बकाया है।
बिज़नेस और शेयर बाजार से जुडी रेगुलर अपडेट पाने के लिए हमारी फ्री एप्प, गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड कर लें.
Download Now