इस केमिकल स्टॉक ने निवेशकों को किया मालामाल
स्पेशियलिटी केमिकल सेक्टर की लीडिंग कंपनी आरती इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।
पिछले पांच सालों में इसने निवेशकों की पूंजी चार गुना से अधिक बढ़ाई है।
अगर लंबे समय के निवेशकों की बात करें तो इसने अब तक एक लाख रुपये को 3.5 करोड़ बना दिया है।
14 जुलाई 1995 को इसके शेयर 2.56 रुपये के प्राइस पर थे जो आज बढ़कर 900 रुपये के पार पहुंच चुका है।
इसका मतलब 1995 में निवेश किए गए 1 लाख रुपये आज 3.5 करोड़ रुपये बन चुके हैं।
इसके अलावा केवल 10 साल पहले भी 1 लाख रुपये का निवेश आरती इंडस्ट्रीज में 45 लाख बन गया होता।
बिज़नेस और शेयर बाजार से जुडी रेगुलर अपडेट पाने के लिए हमारी फ्री एप्प, गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड कर लें.
Download Now