आरके दमानी के इस शेयर ने 3 महीने में दिया 100% रिटर्न
लीडिंग निवेशक राधाकिशन दमानी की ओनरशिप वाली इंडिया सीमेंट्स में हाल के कुछ महीनों से तेजी का रुझान बना हुआ है।
इसके साथ ही शेयर अपने कई साल के हाई 298.45 रुपये पर पहुंच गया था।
India Cements के शेयर पिछले तीन महीने में अपने 52 हफ्ते के लो से लगभग 100% बढ़ चुके हैं।
इससे पहले शेयर ने दिसंबर, 2007 में 300 का लेवल टच किया था और उसका लाइफटाइम हाई 333 रुपये है।
India Cements के शेयर पिछले तीन महीने में अपने 52 वीक के लो लेवल से लगभग 100% बढ़ चुके हैं।
पिछले 3 साल के दौरान इसके शेयर में 330% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है।
बिज़नेस और शेयर बाजार से जुडी रेगुलर अपडेट पाने के लिए हमारी फ्री एप्प, गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड कर लें.
Download Now