6 महीने में 60% बढ़ा इस अम्यूजमेंट पार्क का शेयर
Wonderla Holidays के शेयरों में पिछले कुछ महीनों में जोरदार तेजी आई है।
पिछले 6 महीनों में शेयर की कीमत 60% और साल 2022 में अब तक 80% बढ़ी है।
आज इसके शेयर का प्राइस 374 रुपए है जबकि साल की शुरुआत में इसकी कीमत 208 रुपये थी।
आपको बता दें कि Wonderla Holidays, एक अम्यूजमेंट पार्क कंपनी है।
कंपनी कोच्चि, बेंगलुरु और हैदराबाद में 3 अम्यूजमेंट पार्क ऑपरेट करती है।
इसके अलावा यह कंपनी बेंगलुरु में एक रिजॉर्ट भी रन करती है।
बिज़नेस और शेयर बाजार से जुडी रेगुलर अपडेट पाने के लिए हमारी फ्री एप्प, गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड कर लें.
Download Now