बड़ौदा की इस कंपनी ने शेयर बाजार में मचाया धमाल
Baroda Rayon Corporation Ltd का शेयर एक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है।
इस साल लिस्ट होने के बाद अब तक यह शेयर लगभग 4,400% बढ़ चुका है।
1 जून को जब इसके शेयर लिस्ट हुए, तब इनका प्राइस सिर्फ 4.64 रुपये रुपये था।
आज इसके शेयर का प्राइस 200 रुपए को भी पार कर गया है।
इस तरह पिछले 4 महीने में Baroda Rayon Corporation के शेयरों का प्राइस लगभग 4,400% बढ़ चूका है।
इसका मतलब अगर किसी निवेशक ने 1 जून को Baroda Rayon के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किए होते तो आज यह 45 लाख रुपये से ज्यादा हो गए होते।
इसके अलावा Baroda Rayon के शेयरों की कीमत पिछले एक महीने में 80 रुपये से बढ़कर 212 रुपये पर पहुंच गई है।
बिज़नेस और शेयर बाजार से जुडी रेगुलर अपडेट पाने के लिए हमारी फ्री एप्प, गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड कर लें.
Download Now