इस लीडिंग IT कंपनी ने 25 गुना बढ़ाया निवेशकों का पैसा
IT सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी TCS के शेयरों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।
TCS ने 20 साल से भी कम समय में निवेशकों का पैसा 25 गुना से अधिक बढ़ाया है।
हालाँकि इस साल TCS के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है।
TCS के शेयर 27 अगस्त 2004 को 120 रुपये के प्राइस पर थे जो अब 25 गुना से अधिक बढ़कर 3000 रुपये को पार कर गए हैं।
इस तरह अगर किसी निवेशक ने इसमें उस समय 1 लाख रुपये लगाए होते तो अब यह 25 लाख रुपये से अधिक हो जाते।
फ़िलहाल यह शेयर अपने एक साल के हाई लेवल से लगभग 32% डिस्काउंट पर उपलब्ध है।
18 जनवरी 2022 को यह 52 हफ्ते के अपने रिकॉर्ड हाई लेवल 4,045 रुपये पर पहुंच गया था।
फ़िलहाल ज्यादातर ब्रोकरेज फर्म इसमें निवेश के लिए पॉजिटिव दिख रहे हैं।
बिज़नेस और शेयर बाजार से जुडी रेगुलर अपडेट पाने के लिए हमारी फ्री एप्प, गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड कर लें.
Download Now