रूस ने Facebook का नाम ब्लैक लिस्ट कंपनी में डाला
रूस की वित्तीय निगरानी एजेंसी,रोसफिनमोनिटोरिंग ने Meta को "आतंकवादियों और चरमपंथियों" की अपनी लिस्ट में शामिल किया है।
इस तरह रूस ने Meta को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है।
रूस के अनुसार फेसबुक के कुछ अकाउंट यूक्रेन युद्ध से जुड़े फेक कंटेंट शेयर कर रहे थे।
इससे पहले जून में मॉस्को की एक अदालत ने फेसबुक की पेरेंट कंपनी Meta की एक अपील को खारिज कर दिया था।
तब मार्च में फेसबुक के पेरेंट कंपनी Meta को रूस में चरमपंथी गतिविधि का दोषी पाया गया था।
रूस में आम लोग मार्च के बाद से सोशल नेटवर्क Facebook और फोटो-शेयरिंग ऐप Instagram नहीं चला पा रहे हैं।
बिज़नेस और शेयर बाजार से जुडी रेगुलर अपडेट पाने के लिए हमारी फ्री एप्प, गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड कर लें.
Download Now