इस टायर कंपनी ने दिया मल्टीबैगर 9800% का रिटर्न
टायर बनाने वाली लीडिंग कंपनी MRF के शेयरों की तेजी ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
पिछले 20 साल में इसने निवेशकों का पैसा लगभग 9800% बढ़ाया है।
इसके शेयरों का प्राइस एक लाख रुपये के करीब पहुंच चुके हैं और यह देश का सबसे महंगा स्टॉक है।
MRF के शेयर इस साल 12% से अधिक बढ़ चुके हैं।
MRF का मार्केट कैप फिलहाल 34,903.63 करोड़ रुपये है।
MRF के शेयर 18 अक्टूबर 2002 को 841.10 रुपये के प्राइस पर थे।
20 साल बाद आज इस शेयर का प्राइस बढ़कर 82000 रुपए के लेवल को पार कर गया है।
इसका मतलब 20 साल पहले MRF में निवेश किए 1 लाख रुपये आज लगभग 98 लाख रुपये बन गए हैं।