इस डिफेंस स्टॉक ने 3 महीने में दोगुना किया निवेशकों का पैसा
डाटा पैटर्न (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों ने 1480 रुपये का अपना नया उच्चतम स्तर टच किया है.
डाटा पैटर्न के शेयर पिछले साल 24 दिसंबर को लिस्ट हुए थे.
पिछले 3 महीने में ये शेयर 85% बढ़ चूका है.
अगस्त में इस शेयर की कीमत लगभग 750 रुपये थी और आज ये 1400 रुपये के लेवल को पार कर गयी है.
इसके IPO का इश्यू प्राइस 585 रुपये प्रति शेयर था.
IPO में निवेश करने वालों को ये शेयर 139% का रिटर्न दे चुका है.
अगर इस साल की बात करें तो ये शेयर 79% बढ़ चूका है.
जबकि इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स केवल 0.1% बढ़ा है.
डाटा पैटर्न डिफेंस के क्षेत्र में कार्यरत सरकारी कंपनियों के साथ बेहद करीब से काम करती है.