14 साल में 16100% रिटर्न देने वाला शेयर
Eicher Motors ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।
केवल 14 साल में निवेशक 62 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बन गए हैं।
हालाँकि शॉर्ट टर्म कि बात करें तो इसके शेयर एक महीने में लगभग 10% गिर चुके हैं।
Eicher Motors के शेयर 5 दिसंबर 2008 को 20.51 रुपये के प्राइस पर थे जो आज 162 गुना बढ़कर 3,346 रुपये के प्राइस पर पहुंच गए हैं।
इसका मतलब 2008 में केवल 62 हजार रुपये का निवेश 16145% की तेजी के साथ 1 करोड़ रुपये बन गया है।
Eicher Motors रॉयल एनफील्ड के ब्रांड नाम से मोटरसाइकिल्स की बिक्री करती है।
इसके अलावा इसका एबी वोल्वो-वोल्वो आयशर कॉमर्शियल व्हीकल्स के साथ एक ज्वाइंट वेंचर भी है।
बिज़नेस और शेयर बाजार से जुडी रेगुलर अपडेट पाने के लिए हमारी फ्री एप्प, गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड कर लें.
Download Noaw