रेखा झुनझुनवाला की एसेट मैनेजमेंट फर्म Rare Enterprises के निवेश वाली Concord Biotech और दक्षिण भारत की लीडिंग ज्वैलरी ब्रांड Vaibhav Gems N' Jewellers को IPO लाने की मंजूरी मिल गई है।
दोनों ही कंपनियों ने अगस्त और सितंबर के बीच SEBI के पास IPO के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा कराये थे।
इन कंपनियों को 28 नवंबर से 2 दिसंबर के दौरान IPO के लिए ऑब्जर्वेशन लेटर मिल गया था।
किसी भी कंपनी को IPO लाने के लिए SEBI के ऑब्जर्वेशन लेटर की जरूरत होती है।
दोनों कंपनियों के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।
Concord Biotech का IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है।
क्वाडरिया कैपिटल की कंपनी हेलिक्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स इस IPO के जरिए Concord Biotech के 2,09,25,652 शेयरों की बिक्री करेगी।
बिज़नेस और शेयर बाजार से जुडी रेगुलर अपडेट पाने के लिए हमारी फ्री एप्प, गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड कर लें.