इस सॉफ्टवेयर कंपनी के शेयरों में 60% की गिरावट
लीडिंग सॉफ्टवेयर और कंसल्टिंग कंपनी Zensar Technologies के शेयर इस साल लगभग 60% गिर चुके हैं।
यह शेयर पिछले महीने एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल चुका है।
हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए जो टारगेट प्राइस दिया है, वह मौजूदा प्राइस से लगभग 14% अपसाइड है।
Zensar Technologies 3 जनवरी 2022 को 538.75 रुपये के प्राइस पर था जो एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है।
हालांकि उसके बाद बिकवाली के दबाव में यह 30 सितंबर 2022 को 208.35 रुपये के प्राइस पर गिर गया जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
इसके बाद Zensar Tech के शेयरों में खरीदारी फिर से बढ़ी और यह एक साल के निचले स्तर से 3% बढ़ चुका है।
हालांकि अभी भी यह एक साल के ऊंचे स्तर से 60% डिस्काउंट पर उपलब्ध है।
बिज़नेस और शेयर बाजार से जुडी रेगुलर अपडेट पाने के लिए हमारी फ्री एप्प, गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड कर लें.
Download Now