इस सीमेंट स्टॉक ने दिया 98 गुना रिटर्न
सीमेंट सेक्टर की लीडिंग कंपनी JK Laxmi Cement ने निवेशकों की पूंजी में शानदार इजाफा किया है।
20 साल में यह शेयर लगभग 98 गुना बढ़ चुका है।
अभी इसके शेयर 575 रुपये से ऊपर पर ट्रेड कर रहे हैं।
लगभग 20 साल पहले 4 अक्टूबर 2002 को ये शेयर 5.83 रुपये के प्राइस पर थे और आज 98 गुना बढ़ चुका है।
इसका मतलब अगर उस समय किसी निवेशक ने 1 लाख रुपये इसमें निवेश किए होते तो यह बढ़कर 98 लाख रुपये हो जाते।
कुछ दिन पहले 20 सितंबर को यह शेयर 683 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।
यानी इसमें अक्टूबर 2002 में एक लाख का निवेश 20 सितंबर तक 1.17 करोड़ रुपये बन गया है।
बिज़नेस और शेयर बाजार से जुडी रेगुलर अपडेट पाने के लिए हमारी फ्री एप्प, गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड कर लें.
Download Now