Harsha Engineers IPO के लिए प्राइस बैंड तय
प्रिसीसन बियरिंग्स केग्स बनाने वाली कंपनी Harsha Engineers ने अपने IPO के लिए 314-330 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।
यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 14 सितंबर को खुलेगा।
फ़िलहाल इस IPO के लिए ग्रे मार्केट में 140-150 रुपये प्रति शेयर का प्रीमियम चल रहा है।
यह IPO 16 सितंबर को बंद हो जाएगा, 23 सितंबर को शेयर अलॉटीज के डीमैट अकाउंट में पहुंच जाएंगे।
बिज़नेस और शेयर बाजार से जुडी रेगुलर अपडेट पाने के लिए हमारी फ्री एप्प, गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड कर लें.
Download Now