इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 3 साल में दिया 860% का रिटर्न
ब्रांडेड ज्वैलरी बेचने वाली कंपनी Veeram Securities Ltd जल्द ही अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने वाली है।
शेयरधारकों को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किया जाएगा और हर एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये होगी।
बोनस शेयर की खबर से Veeram Securities के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है।
पिछले 5 दिनों में कंपनी के शेयरों में लगभग 25% की तेजी आ चुकी है।
वहीं साल 2022 की शुरुआत से अब तक इसने अपने निवेशकों को लगभग 61% का रिटर्न दिया है।
पिछले 1 साल में Veeram Securities के शेयर लगभग 21% बढ़े हैं।
वहीं पिछले 3 साल में इसने अपने निवेशकों को 860% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
बिज़नेस और शेयर बाजार से जुडी रेगुलर अपडेट पाने के लिए हमारी फ्री एप्प, गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड कर लें.
Download Now