Ford भारत और अमेरिका में घटाएगी 3,000 नौकरियां

अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड मोटर के अनुसार वह अलग-अलग सेगमेंट में लगभग 3,000 नौकरियों को खत्म करने जा रही है।

कंपनी के अनुसार इसमें अधिकतर नौकरियां भारत और नार्थ अमेरिका में जाएंगी।

फोर्ड मोटर यह कदम ऐसे समय में उठा रही है, जब वह इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए Tesla Inc जैसी कंपनियों के साथ मुकाबले की तैयारी में है।

भारत में, इस महीने की शुरुआत में टाटा मोटर्स ने फोर्ड इंडिया के साणंद स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट 725.7 करोड़ रुपये में खरीदने के समझौता का ऐलान किया था।

बिज़नेस और शेयर बाजार से जुडी रेगुलर अपडेट पाने के लिए हमारी फ्री एप्प, गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड कर लें.