LIC ने इस शेयर में घटायी हिस्सेदारी
LIC ने ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा में अपनी हिस्सेदारी घटा ली है।
LIC ने महिंद्रा एंड महिंद्रा में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 4.2% कर ली है।
इससे पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा में LIC की हिस्सेदारी 6.2% थी।
इस तरह LIC ने महिंद्रा एंड महिंद्रा की 2% शेयर बेचे हैं।
बिज़नेस और शेयर बाजार से जुडी रेगुलर अपडेट पाने के लिए हमारी फ्री एप्प, गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड कर लें.
Download Now