इस मेटल स्टॉक ने किया 175% डिविडेंड का ऐलान

मेटल कंपनी APL Apollo Tubes के बोर्ड ने 31 मार्च 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए 3.5 रुपये प्रति शेयर यानी 175% के डिविडेंड का ऐलान किया है।

इस डिविडेंड के भुगतान के लिए 5 सितंबर 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है।

कंपनी के अनुसार आगामी AGM में इस डिविडेंड को मंजूरी दे दी जाती है तो इसका भुगतान 12 सितंबर के बाद कर दिया जाएगा।

APL Apollo Tubes एक लॉर्ज कैप कंपनी है जो भारत में स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है।

बिज़नेस और शेयर बाजार से जुडी रेगुलर अपडेट पाने के लिए हमारी फ्री एप्प, गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड कर लें.