14 साल बाद NDTV के शेयर 500 के पार
लीडिंग मीडिया नेटवर्क NDTV के शेयर पिछले कुछ दिनों से लगातार अपर सर्किट छू रहे हैं।
इसके चलते जनवरी 2008 के बाद से आज 2 सितंबर को पहली बार इसका प्राइस 500 रुपये के लेवल को पार गया है।
4 जनवरी 2008 को इसके शेयर 512 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गए थे।
फ़िलहाल NDTV के शेयर 519.80 रुपये के प्राइस पर पहुंच गए हैं।
बिज़नेस और शेयर बाजार से जुडी रेगुलर अपडेट पाने के लिए हमारी फ्री एप्प, गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड कर लें.
Download Now