Nifty-50 में शामिल होगी अडानी ग्रुप की यह कंपनी
NSE ने अडानी एंटरप्राइजेज के Nifty 50 इंडेक्स में शामिल करने का ऐलान किया है।
अडानी एंटरप्राइजेज को इंडेक्स में Shree Cements की जगह पर शामिल किया जाएगा।
यह बदलाव 30 सिंतबर 2022 से लागू होगा।
आपको बता दें कि मार्केट कैप और दूसरे कई आधार पर NSE हर 6 महीने में अपने विभिन्न इंडेक्सों में शामिल शेयरों में बदलाव करता है।
बिज़नेस और शेयर बाजार से जुडी रेगुलर अपडेट पाने के लिए हमारी फ्री एप्प, गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड कर लें.
Download Our App