अफीम कारोबार में प्राइवेट सेक्टर की एंट्री
भारत का Opium Processing Market प्राइवेट सेक्टर के लिए खुल गया है।
बजाज हेल्थकेयर इस मार्केट में दाखिल होने वाली पहली प्राइवेट कंपनी है।
अब तक इंडिया में Opium यानी अफीम की प्रोसेंसिग के लिए बहुत सख्त नियम और कानून रहे हैं।
टर्मिनल कैंसर, एक्सिडेंट से संबंधित ट्रॉमा और क्रोनिक पेन के इलाज की दवाएं बनाने में भी अफीम का इस्तेमाल होगा।
बिज़नेस और शेयर बाजार से जुडी रेगुलर अपडेट पाने के लिए हमारी फ्री एप्प, गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड कर लें.
Download Now