Paytm के शेयरों में आएगा भूचाल
Paytm की पैरेंट कंपनी One 97 Communications Ltd के शेयरों पर अगले कुछ दिनों में भारी दबाव देखने को मिल सकता है।
जापान की लीडिंग इनवेस्टमेंट फर्म SoftBank, Paytm के लगभग 1,746 करोड़ रुपये के शेयरों को बेचने की तैयारी कर रही है।
सॉफ्टबैंक यह हिस्सेदारी ऐसे समय में बेच रही है, जब Paytm के प्री-IPO निवेशकों के लिए लॉक-इन पीरियड इस हफ्ते खत्म हो रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार सॉफ्टबैंक ने Paytm के लगभग 2.9 करोड़ शेयरों को 555 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बिक्री के लिए रखा है।
यह Paytm के शेयरों के मौजूदा प्राइस से लगभग 7% कम है।
SoftBank का Paytm में निवेश इस समय नुकसान में है।
SoftBank ने Paytm में कुल 1.6 अरब डॉलर का निवेश किया है और पिछले साल कंपनी के IPO के दौरान इसमें से लगभग 22-25 करोड़ डॉलर की हिस्सेदारी बेची थी।
बिज़नेस और शेयर बाजार से जुडी रेगुलर अपडेट पाने के लिए हमारी फ्री एप्प, गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड कर लें.
Download Now