इस फार्मा कंपनी निवेशकों को बनाया करोड़पति
फार्मा सेक्टर की लीडिंग कंपनी Cipla ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।
इसने 26 साल में निवेशकों के 1 लाख रुपये को 1 करोड़ रुपये की पूंजी बना दिया है।
Cipla के शेयर 22 मार्च 1996 को 10.33 रुपये पर थे जो आज लगभग 107 गुना बढ़कर 1114 रुपये पर पहुंच गए हैं।
इसका मार्केट कैप फ़िलहाल 89,415.78 करोड़ रुपये है।
बिज़नेस और शेयर बाजार से जुडी रेगुलर अपडेट पाने के लिए हमारी फ्री एप्प, गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड कर लें.
Download Now