राजकुमार राव ने जान्हवी कपूर से खरीदा अपार्टमेंट
एक्टर राजकुमार राव अब जुहू में आलीशान ट्रिपलेक्स अपार्टमेंट के मालिक बन गए हैं।
उन्होंने जान्हवी कपूर से 43.87 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा है।
जान्हवी कपूर ने 2020 में 39 करोड़ रुपये में जुहू-विले पार्ले डेवलपमेंट स्कीम की एक इमारत में 14वीं, 15वीं और 16वीं मंजिल पर फ्लोर खरीदे थे।
SquareFeatIndia.com के अनुसार यह डील 31 मार्च, 2022 को हुई थी।
बिज़नेस और शेयर बाजार से जुडी रेगुलर अपडेट पाने के लिए हमारी फ्री एप्प, गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड कर लें.
Download Now