इस शिपिंग शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल
Knowledge Marine & Engineering Works के शेयर 683 रुपये के अपने नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं।
Knowledge Marine के शेयर इस साल अब तक 334% बढ़ चुके हैं।
इसके साथ ही यह उन चुनिंदा शेयरों में शामिल हो गया, जिसने अपने निवेशकों को साल 2022 में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
Knowledge Marine देश के अलग अलग पोर्ट पर पर ड्रेजिंग सहित मरीन इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस प्रोवाइड करती है।
Knowledge Marine के शेयर मार्च 2021 में BSE पर लिस्ट हुए थे।
कंपनी ने IPO में अपने शेयरों का इश्यू प्राइस 37 रुपये तय किया था।
बिज़नेस और शेयर बाजार से जुडी रेगुलर अपडेट पाने के लिए हमारी फ्री एप्प, गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड कर लें.
Download Now