SpiceJet के सिस्टम पर Ransomware अटैक की कोशिश

स्पाइसजेट के सिस्टम पर 24 मई की रात को Ransomware का अटैक हुआ।

इससे उसका ऑपरेशन सुस्त पड़ गया और सुबह की कई उड़ानें प्रभावित हुईं।

स्पाइसजेट ने बताया है कि हमारी IT टीम ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है और अब उड़ानें सामान्य रूप से चल रही हैं।

पिछले हफ्ते भी स्पाइसजेट फ्लाइट को दिल्ली में रोका गया था, क्योंकि विमानन कंपनी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भुगतान नहीं किया था।

शेयर बाजार और बिज़नेस से जुडी पल-पल की ख़बरें पाने के लिए हमारी फ्री एप्प प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड करें।

Arrow