Supriya Lifescience के शेयरों की दमदार लिस्टिंग
कंपनी के शेयर BSE पर इश्यू प्राइस से 55.11% यानी 151 रुपए ऊपर 425 रुपए पर लिस्ट हुए हैं।
NSE पर इसके शेयरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 53.65% यानी 147 रुपए प्रीमियम के साथ 421 रुपए पर हुई है।
Supriya Lifescience का इश्यू 16 दिसंबर को Open होकर 20 दिसंबर को बंद हुआ था।
यह इश्यू 71.51 गुना सब्सक्राइब हुआ था।