About Us

हमारे भारत देश की जनसँख्या 136 करोड़ है जिसमें से केवल 4% लोग ही शेयर बाजार में निवेश करते हैं। वहीँ दूसरी और US यानी अमेरिका की बात करें तो यहाँ 55% लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं।

भारत में शेयर बाजार में कम निवेशक होने का कारण सही Financial Education ना मिल पाना है। लोगों में गलत धारणा बन गयी है की शेयर बाजार एक जुवां है लेकिन यह सही Financial Education ना मिलने के कारण बन गयी है।

इस गलत धारणा को दूर करने और आपको सही Financial Education देने के लिए ही mynivesh.co.in को शुरू किया गया है।

आपको शेयर बाजार को देखने का तरीका बदलना होगा। यह कोई जुवां नहीं है, यह बिज़नेस है जिसमें किसी कंपनी में निवेश करके आप उसके पार्टनर बनते हैं।

हमें जरूरत है शेयर बाजार को सही से समझने की ना की बिना ज्ञान लिए कहीं भी निवेश करने की, मैं आपसे वादा करता हूँ की अगर आप सही जानकारी के साथ लगातार निवेश जारी रखते हैं तो आने वाले कुछ सालों में आप Financial Freedom हासिल कर चुके होंगे।

इस ब्लॉग में हम शेयर बाजार से जुडी हर छोटी-बड़ी जानकारी पूरी रिसर्च के बाद आपके सामने लाते हैं, तो बस बने रहें हमारे साथ, Financial Freedom अब दूर नहीं।

अगर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमें [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।