आजकल रोजाना नए Crypto Assets आ रहे हैं। हो सकता है आपको नए Crypto में निवेश करने से अच्छा पैसा कम समय में मिल जाए लेकिन इसका दूसरा पहलु भी है और ज्यादातर यही सही होता है। दूसरा पहलू है की आपको इसमें बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता है। इसलिए अगर आप कम रिस्क के साथ दिमाग की शांति भी चाहते हैं तो पॉपुलर और Old Crypto Assets जैसे Bitcoin, Ethereum, Polygon में अपना Investment करें।