ज़्यादातर लोग जो Stock Market में Investment करते हैं या करना चाहते हैं उनकी सोच 2 तरह की होती है.
- पहले तरीके के लोग ऐसे लोग होते हैं जिनको लगता है की शेयर मार्केट एक जुआ है और यहाँ पैसे कमाने के लिए आपको Luck की जरूरत है. इनमे ऐसे भी लोग होते हैं जिनको लगता है की शेयर मार्केट को Profession के तौर पर नहीं लिया जा सकता है.
- दूसरे तरीके के लोग ऐसे होते हैं जिनको लगता है की शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए हमें बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. इन्हें लगता है की Balance Sheet, Company के Profit, Loss, Revenue, Net Income और Annual Report जैसे Data में अपना बहुत ज्यादा समय दिए बिना शेयर मार्केट में पैसा नहीं कमाया जा सकता.
अगर आप मुझसे इसका जवाब पूछे तो मेरे लिए दोनों में से कोई भी सही नहीं है.
यह भी पढ़ें – Best Flexi Cap Mutual Funds 2021 Hindi
शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए आपको 2 Quality की जरूरत है.
पहला है शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा से ज्यादा सीखने की इच्छा और ये एक रात में नहीं होता। Interest बनने में समय लगता है. जब आप Interest लेकर शेयर मार्केट में Invest करना शुरू करते हैं तब आप रोजाना शेयर मार्केट के बारे में कुछ नया सीखने लगते हैं और साथ ही शेयर मार्केट में आपका Interest भी बढ़ने लगता है.
Stock Market सीखने के दौरान आप Business कैसे काम करते हैं यह सीखने लगेंगे। जल्द ही आपको Company का Fundamental और Technical Analysis करना भी आने लगेगा. Life में आने वाले Ups-Down को आप जिस तरह Control करते हैं ऐसे ही किसी Stock में आने वाले Ups और Down को भी आप Control करने लगेंगे.
दूसरी Quality है आपका Common Sense, जी हाँ आपने सही पढ़ा आपका Common Sense. अगर आप धीरे-धीरे सीखना जारी रखेंगे और अपने Common Sense के साथ केवल High Quality Companies के Stocks में Investment करेंगे तो आप Stock Market से बहुत अच्छा Profit Earn कर सकते हैं.
Mistakes और Losses, Market का एक Part हैं, भले ही आप Stock Market के बारे में कितना भी जान लें आपसे Mistake हो सकती हैं जिनसे आपको Loss हो सकता है. राकेश झुनझुनवाला जैसे Leading Investors से भी आज भी Mistakes होती हैं. इसलिए याद रखें Perfect कोई नहीं है, बस अपनी गलतियों से सीखते रहिए और कोशिस कीजिये की वो दुबारा ना हो. भले ही आप होने वाले Loss से आपका कुछ पैसा चला जाए लेकिन Future में आप बहुत ज्यादा पैसा कमाएंगे लेकिन हाँ Stock Market से 2-3 सालों में ही अमीर होने का ख्वाब अपने मन से निकाल दें.
My Advice For New Investors – नए Investors के लिए मेरी सलाह
तो मेरी सलाह मेरे सभी Readers के लिए यही है की जल्दी से जल्दी अपनी Investment Journey शुरू कर दें। अपना Demat Account Open करें और छोटे से छोटे Investment के साथ शुरू करें. शुरवात में हर महीने 1 से 2 हज़ार रुपए महीने भी प्र्याप्त है. जब बात Return की आती है तो लालच ना करें और अपनी Expectation Low रखें. उन Companies पर नजर बनाए रखें जहां आपने Investment किया है.
अगर आप शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपने शुरुवाती 1 से 2 साल तक Stock Market सीखने के लिए हर हफ्ते लगभग 2 से 3 घंटे देने होंगे. यहाँ पर आपकी Consistency बहुत जरूरी है, इसलिए आपको Stock Market सीखने के लिए हफ्ते में 2 से 3 घंटे देने ही होंगे आप इसकी जगह महीने के लास्ट में 8 से 12 घंटे नहीं दे सकते.
अगर आपको समय मिलता है तो आप रोजाना भी कुछ समय Stock Market Learn करने के लिए दे सकते हैं, ऐसा करने से आप Stock Market को जल्दी समझ सकते हैं. जब भी Market Close हो तो देखें की आज की Market कैसी रही? कौन से Stocks में तेजी आयी और किन Stocks में गिरावट आयी, अगर किसी Stock में सिर्फ Negative News आने के कारण गिरावट आयी है लेकिन Company के Fundamental अच्छे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छी Buying Opportunity हो सकती है. इसके अलावा आपको Market में रोजाना आने वाले Ups & Downs को भी Accept करना होगा.
Stock Market सीखने के अपने Time को Fix कर लें और Consistency बनाए रखें. मुझे पूरा यकीन है की अगर आप ऊपर बतायी गयी बातों को जैसा बताया गया उस तरह से Follow करेंगे तो आप यह देखकर खुद Surprise हो जाएंगे की सिर्फ 1 से 2 साल में ही आप Stock Market को बहुत अच्छे तरह से समझने लगे हैं.
Stock Market में Investment से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब (FAQ Section)
1 – Stock Market में Investment शुरू करने के लिए आपको कौन से Documents जरूरी हैं?
Stock Market में Investment करने के लिए आपको Demat Account की जरूरत होती है जिसे Open करने के लिए आपको PAN Card और आधार कार्ड की जरूरत होती है.
2 – क्या Stock Market में Investment शुरू करने के लिए किसी Minimum Investment की जरूरत होती है?
नहीं, Stock Market में Investment शुरू करने के लिए आपको किसी Minimim Investment की जरूरत नहीं होती है। आप चाहे तो 1 रुपए का Stocks Buy कर भी अपनी Investment Journey शुरू कर सकते हैं.
3 – क्या Stock Market एक Safe Investment है?
Stock Market एक Safe Investment है अगर आप सही तरह से Analysis करने के बाद किसी Company में Investment करते हैं.
उम्मीद है की आपको इस Article में कुछ नया सीखने को मिला होगा, अगर आपको यह Article पसंद आया तो इसे शेयर करना बिल्कुल ना भूलें. Thank You!
Best Book to Learn Stock Market – Click Here
यह भी पढ़ें – Trading vs Investing: Trading और Investing में क्या Difference होता है?