Trading vs Investing: Trading और Investing में क्या Difference होता है?

Trading Vs Investing in Hindi

Equity Market में समय का Importance बहुत ज्यादा है। अगर आप सही Decision लेते हैं और सही Strategy के साथ Market में Invest करते हैं, तो आपको समय के साथ अच्छा Profit Earn कर सकते है। जब भी कोई व्यक्ति Stock Market में Investment शुरू करना चाहता है तो उसके मन में सबसे ज्यादा जो सवाल आता है वो ये है की उसे Trading करनी चाहिए या फिर Investing (Trading vs Investing in Hindi)? आइए Trading और Investing को Detail में समझते हैं और जानते हैं की Trading और Investing में क्या Difference है?

Trading vs Investing Hindi

Share Market में Trading क्या होती है?

Capital Market में Stock, Commodities या किसी Other Securities को Buy और Sell करने को ट्रेडिंग (Trading) कहा जाता है। Trading में आप Comparatively, Short Time में शेयर को Buy और Sell करते हैं। ट्रेडिंग का Primary Target, Small Return Generate करना है, लेकिन इसकी Frequency ज्यादा होती है जिस कारण Buy और Hold करने के Compare में हमें ज्यादा Return मिल सके। आम तौर पर, Trading में, Buy किए गए Shares की डिलीवरी होने से पहले ही इसे Sell कर दिया जाता है।

Trader को Mainly 4 Category में Divide किया जा सकता है-

  • Position Trader – Stocks को कुछ महीनों से लेकर सालों तक Hold करता है.
  • Swing Trader – Stocks को कुछ दिन से लेकर कुछ हफ्तों तक Hold करता है. (मै भी एक Swing Trader हूँ, लेकिन साथ में एक Investor भी जिसके बारे में आगे बात करने वाले हैं)
  • Day trader – Stocks को 1 दिन तक Hold कर सकता है.
  • Scalp Trader – Stocks को केवल कुछ Seconds या Minute के लिए Hold करता है.

Share Market में Investing क्या है?

किसी Share को Buy कर उसे लंबे समय तक Hold रखना और अच्छा Profit मिलने पर बेचना ‘Investing’ कहलाता है. Investing के दौरान आप जो भी Share Buy करते हैं उसकी Delivery आपके Demat Account में Digitally हो जाती है.

Trading vs Investing: Trading और Investing में क्या Difference है?

अब आप समझ चुके हैं की Stock Market में Trading और Investing क्या होता है, तो आइए अब देखते हैं की ऐसे क्या Difference हैं जो इन्हें एक-दूसरे से अलग करते है। दोनों के ही अपने कुछ Advantages और Disadvantages हैं तो चलिए Detail में इसे जानते हैं।

Time Limit

Trading के लिए – Traders Stock Buy करने के बाद उसे जल्द से जल्द बेच कर Profit Earn करना चाहते हैं. Stock को Buy और Sell करने के बीच Traders बहुत कम समय लेते हैं. यह कुछ सेकंड, मिनट या हफ्ते हो सकता है.

Investing के लिए – Investing Long Time के लिए Stock को Hold करने के नजरिए से की जाती है. Stock को Select करने से पहले उसके लिए Research करनी पड़ती है, Company का Fundamental Analysis करना होता है। इसके बाद Stock को Select करके इसे Long Term यानी कुछ सालों, 10 सालों या उससे भी ज्यादा समय के लिए Hold किया जाता है, इस उम्मीद से की Company, Financial Strong है और Future में अच्छी Growth करेगी जिससे अच्छा Profit मिलेगा.

Risk का अंतर

Trading के लिए – Trading में लिया गया हर एक Decision बहुत ही Crucial होता है. Trading Risky होती है क्योंकि इसके लिए आपको तेजी से सोचना और जल्दी फैसला करना होता है और ये फैसला गलत हो तो आपको बड़ा Loss हो सकता है.

Investing के लिए – एक Investor के तौर पर आप एक शेयर को तब तक Hold कर सकते हैं जब तक कि आपको उससे Profit न मिलें। इसलिए Investing में Trading के Compare में Risk कम है. इसके अलावा आपको Compounding और Dividend से भी Extra Profit मिलता है. साथ ही Fundamental Strong होने के कारण Daily के Ups-Downs से Investment Portfolio पर कोई Impact नहीं पड़ता है.

यह भी पढ़ें – शेयर बाजार में HNI इन्वेस्टर क्या होता है?

Technique का अंतर

Trading के लिए – जैसा की हमने बताया की Trading के लिए जल्दी से सोचना और फैसला लेना होता है. आपको Market से जुड़ी हर Update से जुड़े रहना होता है और उसके According Stocks को Select करना होता है. इसके अलावा आपको Stock के Chart को समझना होता है जिसमें आपको Moving Average, Stock Volume, Resistance, Support जैसे Important Data को समझकर Stock का Technical Analysis करना होता है.

Investing के लिए – शेयर बाजार में Investing एक Slow और Steady Method है और इसके लिए आपको धैर्य रखने की जरूरत होती है। एक Detail Fundamental Analysis और Market पर गहरी नजर रखने से आपको अपने Investment को Maximize करने में Help मिलेगी। Fundamental Analysis में आपको Company का Revenue, Net Profit, Debt to Equity Ratio, Reserves जैसी Fundamental Data को देखना होता है और Stock को Select करना होता है.

Profit का अंतर

Trading के लिए – Trading में Profit कम Price पर खरीदकर और ज्यादा Price पर बेचने से मिलता है। हालांकि, इसका Opposite भी Possible है जहां High Price पर बेच कर और कम Price पर खरीद के Profit Earn किया जा सकता है। इस Method को Short Selling कहा जाता है.

Investing के लिए – Investing में Investor, Stock Select करने के बाद उसे कई सालों तक Hold करते हैं और कई सालों बाद अच्छा Profit मिलने पर इस बेच देते हैं लेकिन Investing के दौरान बीच में Downfall आने पर घबराकर Stock Sell नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे बहुत बड़ा Loss हो सकता है.

यह भी पढ़ें – Assets और Liabilities क्या है?

Trading Vs Investing – मेरा अनुभव

मै एक ऐसे पेशे में हूँ जहां पर काम करने से मुझे Stock Market की काफी अच्छी समझ हो गयी है। यही कारण है की मैंने ये Blog शुरू किया है, जहां मै अपनी Knowledge आप सब के साथ Share करूंगा.

वैसे आप लोगो से सुना होगा की आपको Trading और Investing में से किसी एक को Select करना चाहिए। मै भी इस बात को मानता हूँ लेकिन पूरी तरह से नहीं क्योंकि मैं Trading में Swing Trading करता हूँ और Long Term के लिए Investing और इसमें मुझे कोई समस्या नहीं होती क्योंकि Swing Trading के लिए मैं Sunday के दिन अपने लिए Stock का Technical Analysis कर लेता हूँ और केवल ऐसी Company को Select करता हूँ जिसका Fundamental अच्छा होता है। ऐसे में अगर 1% भी मेरा Swing Trade गलत भी जाता है तो मै उसे Long Term के लिए Hold कर लेता हूँ.

साथ ही Investing के लिए मै Stock का Fundamental Analysis करता हूँ और Investment के लिए Stock का चयन करता हूँ. इस तरह से मुझे एक साथ Swing Trading और Investing करने में कोई Problem नहीं होती है.

तो इस तरह मेरे अनुभव से अगर आप Swing Trade के साथ Investing करते हैं तो Trading और Investing दोनों ही सही है लेकिन अगर आप Day या Scalp Trader हैं तो आपको केवल Trading पर Focus करना चाहिए या फिर आप सिर्फ Investing पर भी Focus कर सकते हैं.

Trading Vs Investing से जुड़े सवाल और उनके जवाब

क्या ट्रेडिंग, इन्वेस्टमेंट से बेहतर है?

हो सकता है ट्रेडिंग में आपको कम समय में अच्छा प्रॉफिट हो जाये लेकिन इसके विपरीत ट्रेडिंग में आपको कम समय में बड़ा नुकसान भी हो सकता है। दूसरी ओर सही इन्वेस्टमेंट में आपको शार्ट टर्म में कोई खास प्रॉफिट तो नहीं दिखेगा लेकिन लम्बे समय तक निवेश करने पर आपको जरूर अच्छा प्रॉफिट मिलेगा। इसलिए मेरी नज़रों में इन्वेस्टमेंट, ट्रेडिंग से बेहतर है।

आपको यह पोस्ट Trading Vs Investing in Hindi कैसी लगी, हमें Comment करके जरूर बताएं. धन्यवाद

यह भी पढ़ें – फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?

Leave a Comment