(2023) फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?

फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड – एप्लीकेशन प्रोसेस, एलिजिबिलिटी, विशेषताएं और लाभ, न्यूनतम सैलरी, क्रेडिट लिमिट

लोगों की फाइनेंस से जुडी अलग-अलग तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत में बहुत से बैंक मौजूद हैं। इसमें सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक और NBFC शामिल हैं और इनमें से ही एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है फेडरल बैंक। फेडरल बैंक का हेडक्वार्टर अलुवा, केरल में स्थित है। देश भर में फेडरल बैंक की 1,000 से अधिक शाखाएँ और ATM लोगों की सेवा के लिए मौजूद हैं। इस आर्टिकल में, हम आपको फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड विशेषताएं और लाभ, फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन प्रोसेस, फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड एलिजिबिलिटी चेक और फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड न्यूनतम सैलरी के बारे में बताएंगे।

फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ

वैश्विक स्वीकृतिये कार्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मिलियन से अधिक आउटलेट्स पर स्वीकार किए जाते हैं।
वेलकम गिफ्ट्सकार्ड के साथ आपको कुछ गिफ्ट और ऑफ़र मिलते हैं।
रिवार्ड्सहर बाद क्रेडिट कार्ड का यूज़ करने पर आपको कुछ रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते हैं।
फ्यूल सरचार्जफ्यूल पर खर्च करने पर आपको कैशबैक मिलता है।
आसान नकद निकासीदुनिया के किसी भी एटीएम से नकद निकासी कर सकते हैं।
बिल पेमेंटअपने बिल सुरक्षित और आसान तरीके से भर सकते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंगअलग-अलग वेबसाइट पर ऑनलाइन शॉपिंग का आनंद लें।
Easy EMIचुनिंदा प्रोडक्ट्स पर आपको Easy EMI ऑप्शन मिलता है।
डिजिटल स्टेटमेंटआपको आपके क्रेडिट कार्ड बिल का स्टेटमेंट ईमेल और SMS के माध्यम से मिल जाता है।

फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन प्रोसेस

फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए 2 तरीके हैं। पहला है ऑनलाइन तरीका और दूसरा है ऑफलाइन तरीका। अगर आप ऑफलाइन तरीके से फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको अपने पास की फेडरल बैंक ब्रांच को विजिट करना होगा और जरूरी डाक्यूमेंट्स जमा करने होंगें।

इसके अलावा नीचे दिए गए स्टेप बाई स्टेप तरीके से आप फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं-

1) सबसे पहले फेडरल बैंक की Official वेबसाइट को ओपन कर लें।

2) Personal टैब पर क्लिक करें।

फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड

3) अब आपको बहुत से ऑप्शन दिखेंगे इसमें Credit Card ऑप्शन सेलेक्ट करें।

4) अब आपको फेडरल बैंक द्वारा ऑफर किए जाने वाले अलग-अलग क्रेडिट कार्ड दिखेंगे। इसमें अपनी पसंद के क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करें और Apply Now पर क्लिक करें।

5) अब अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें और नीचे दिए हुए स्माल बॉक्स को टिक करें। अब Request OTP पर क्लिक करें।

अब आपके क्रेडिट स्कोर और अन्य चीजों को चेक किया जाएगा और अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपसे जरूरी डाक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे। सभी डाक्यूमेंट्स जमा करें और KYC प्रोसेस पूरी करें, Approve होने पर आपको आपका क्रेडिट कार्ड कूरियर द्वारा भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – नेट वर्थ क्या होता है और इसे कैसे निकालें?

फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड एलिजिबिलिटी चेक

क्रेडिट कार्ड अप्रूवल पाने के लिए आपका इसके लिए एलिजिबल होना सबसे जरूरी है। अप्रूवल से पहले आपका क्रेडिट स्कोर, सिबिल स्कोर और अन्य आवश्यक ट्रैक रिकॉर्ड बैंक कर्मियों द्वारा चेक किए जाते हैं। इसलिए अन्य बैंक की तरह फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड पाने के लिए भी आपका क्रेडिट स्कोर, सिबिल स्कोर और अन्य ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर होने चाहिए।

अलग-अलग क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबिलिटी भी अलग-अलग होती है जैसे कुछ में केवल आपकी इनकम देखी जाती है तो कुछ में इनकम के साथ-साथ आपकी उम्र और दूसरी कंडीशन भी देखि जाती है जैसे की आप कहीं जॉब करते हैं या खुद का कोई काम करते हैं।

फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड न्यूनतम सैलरी

जैसा की हमने आपको पहले भी बताया की अलग-अलग तरह के क्रेडिट कार्ड के लिए अलग-अलग एलिजिबिलिटी होती है। कुछ में केवल आपकी इनकम देखी जाती है तो कुछ में इनकम के साथ दूसरी कुछ कंडीशन भी देखी जाती है। लेकिन अगर आप कहीं जॉब कर रहे हैं तो फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड पाने के लिए आपकी न्यूनतम सैलरी (Minimum Salary) 18000 रुपए प्रति महीना जरूर होनी चाहिए।

अगर आप खुद का कोई बिज़नेस करते हैं तब भी आपकी मिनिमम इनकम इसके आसपास ही होनी चाहिए। तो अगर आप न्यूनतम सैलरी (Minimum Salary) के बराबर या इससे ज्यादा कमाते हैं तो आप फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – 5 बेस्ट थीमेटिक म्यूच्यूअल फण्ड

फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़े सवाल और उनके जवाब

फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं?

फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई किया जा सकता है। ऑनलाइन तरीका इस पोस्ट में बताया गया है और ऑफलाइन के लिए आपको निकटतम फेडरल बैंक ब्रांच में जाना होगा।

फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड में अधिकतम कितनी क्रेडिट लिमिट मिलती है?

VISA Gold N More क्रेडिट कार्ड में 1.75 लाख रुपए तक की लिमिट मिलती है जबकि VISA Platinum कार्ड में अधिकतम 5 लाख रुपए तक की क्रेडिट लिमिट मिलती है।

फेडरल बैंक से क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए एलिजिबिलिटी क्या है?

आपके महीने की कमाई कम से कम 18 हज़ार रुपए है तो आप फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

क्या हम फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं?

जी हाँ, फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड से आप ATM के जरिए पैसे निकाल सकते हैं लेकिन ऐसा सिर्फ इमरजेंसी में ही करें क्योंकि इसके लिए आपसे नार्मल से ज्यादा चार्ज लिया जाता है।

उम्मीद करते हैं फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड से जुडी सभी जानकारी आपको मिल गयी होगी। अगर जानकारी पसंद आयी तो दोस्तों के साथ भी यह पोस्ट जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़ें – 1990 में MRF के शेयर का प्राइस कितना था?

Leave a Comment