5 बातें जो Crypto में निवेश करते समय हमेशा ध्यान रखनी चाहिए

1. खुद से क्रिप्टो रिसर्च करें

सबसे पहले आप कुछ Blogs और YouTube चैनल की लिस्ट बना लीजिए जो Crypto Based हैं। अब कोई ख़ास दिन और Time Decide कर लीजिए जब आप Free होते हैं तब आप इन Blogs और YouTube Video में जाकर क्रिप्टो से जुड़े टर्म सीख सकते हैं।

2. किसी की बातों में आना बंद करें

अगर आप अपनी Crypto Research में Elon Musk के ट्वीट्स को भी Follow कर रहे हैं, तो आपको फिर से विचार करने की जरूरत है।

3. Old is Gold

आजकल रोजाना नए Crypto Assets आ रहे हैं। हो सकता है आपको नए Crypto में निवेश करने से अच्छा पैसा कम समय में मिल जाए लेकिन इसका दूसरा पहलु भी है और ज्यादातर यही सही होता है। दूसरा पहलू है की आपको इसमें बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता है। इसलिए अगर आप कम रिस्क के साथ दिमाग की शांति भी चाहते हैं तो पॉपुलर और Old Crypto Assets जैसे Bitcoin, Ethereum, Polygon में अपना Investment करें।

4. Crypto News से Update रहें

अगर आपने Crypto में निवेश किया हुआ है या करने की सोच रहे हैं तो Crypto से जुडी ख़बरों से हमेशा Update रहें नहीं तो आपको बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

5. हमेशा Dip पर Buy ना करें

हमने और आपने ऐसी Dip भी देखीं है यहाँ गिरवाट के बाद फिर से गिरावट ही आती है इसलिए Dip में खरीदना हमेशा एक फायदे का सौदा नहीं हो सकता।