5 बातें जो Crypto में निवेश करते समय हमेशा ध्यान रखनी चाहिए

Crypto में निवेश – Crypto Investment Hindi, क्रिप्टो करेंसी का भविष्य, बेस्ट क्रिप्टो करेंसी ऐप, भारत में Cryptocurrency, क्रिप्टो न्यूज़ अपडेट

हम बिल्कुल सटीक यह नहीं बता सकते की 2022 में Omicron कितना नुकसान पंहुचा सकता है लेकिन हम वो बातें जरूर जानते हैं जिनसे हम Omicron से बच कर रह सकते हैं। ऐसे ही हम आपके लिए Crypto में Investment तो नहीं कर सकते लेकिन आपको ऐसी बातें जरूर बता सकते हैं जो आपको Crypto में निवेश करते समय ध्यान में रखनी चाहिए। और हाँ, ये बातें इतनी साधारण नहीं हैं जो आपको आसानी से इंटरनेट में मिल जाती हैं।

Crypto में निवेश

अगर आप एक Long Term Crypto Investor हैं तो आपको अफवाहों से घबराना नहीं है और 2022 में Crypto में Investment कर इसे Long Term के लिए Hold करके शानदार पैसा बनाना है।

आपको Crypto में निवेश करके अच्छा Investment पाने के लिए इन बातों को जरूर ध्यान में रखना होगा जो आज हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

5 बातें जो Crypto में निवेश करते समय हमेशा ध्यान रखनी चाहिए

एक निवेशक के तौर पर आपको रातोंरात सफलता पाने का ख्वाब नहीं देखना चाहिए, क्योंकि ये सोच आपके लिए बहुत रिस्की हो सकती है। तो आइये जानते हैं उन बातों को जो आपको एक क्रिप्टो निवेशक के तौर पर हमेशा आपको ध्यान में रखनी चाहिए।

1. खुद से क्रिप्टो रिसर्च करें

क्रिप्टो निवेशकों को सफल होने के लिए सीखने पर ध्यान देना चाहिए। अब बात आती है की सीखना कैसे है? तो आइये देखते हैं।

सबसे पहले आप कुछ Blogs और YouTube चैनल की लिस्ट बना लीजिए जो Crypto Based हैं। आप चाहे तो हमारे Blog Mynivesh पर आकर भी Crypto में निवेश करना सीख सकते हैं लेकिन हमारा ब्लॉग सिर्फ Crypto में निवेश करना नहीं सीखता, यहाँ फ़िलहाल हमारा Primary Focus, Indian Equity Market में Investment यानी निवेश करना सीखाना है।

अब कोई ख़ास दिन और Time Decide कर लीजिए जब आप Free होते हैं तब आप इन Blogs और YouTube Video में जाकर क्रिप्टो से जुड़े टर्म सीख सकते हैं। जब आप कुछ समय तक ऐसा करते रहेंगे तो धीरे-धीरे आप समझने लगेंगे की क्रिप्टो काम कैसे करता है और आपको किस Cryptocurrency में निवेश करना चाहिए और किनसे बचकर रहना चाहिए।

तो इस Blog को पढ़ने के बाद तुरंत अपनी List बना लीजिये।

2. किसी की बातों में आना बंद करें

अगर आप अपनी Crypto Research में Elon Musk के ट्वीट्स को भी Follow कर रहे हैं, तो आपको फिर से विचार करने की जरूरत है। हो सकता है आपको कुछ Tweets का फायदा मिल जाए लेकिन अगर आप बिना रिसर्च करे केवल Tweets को Follow कर Investment करते हैं तो किसी दिन आपको बहुत बड़ा Loss हो सकता है।

3. Old is Gold

आजकल रोजाना नए Crypto Assets आ रहे हैं। हो सकता है आपको नए Crypto में निवेश करने से अच्छा पैसा कम समय में मिल जाए लेकिन इसका दूसरा पहलु भी है और ज्यादातर यही सही होता है। दूसरा पहलू है की आपको इसमें बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता है और इसके 1 नहीं 2 नहीं बहुत से उदाहरण है जैसे आपके Squid Coin का नाम भी सुना ही होगा।

लेकिन फिर भी अगर आप रिस्क लेना ही चाहते है तो New Crypto Assets में अपने Total Investment का 2 से 3% Invest कर सकते हैं।

इसलिए अगर आप कम रिस्क के साथ दिमाग की शांति भी चाहते हैं तो पॉपुलर और Old Crypto Assets जैसे Bitcoin, Ethereum, Polygon में अपना Investment करें।

4. Crypto News से Update रहें

अगर आपने Crypto में निवेश किया हुआ है या करने की सोच रहे हैं तो Crypto से जुडी ख़बरों से हमेशा Update रहें नहीं तो आपको बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

जैसा की आप देख रहे हैं की India में आने वाले समय में Cryptocurrency से जुड़ा Bill आने वाला है। बहुत सी अटकलें लगाई जा रही है की इस Cryptocurrency Bill के जरिए Cryptocurrencies पर Ban लगाया जा सकता है लेकिन मेरा अपना मानना है की यह इतना आसान नहीं होगा और Cryptocurrencies Ban की जगह सरकार Cryptocurrency Regulation से जुड़ा नियम ला सकती है।

इस Cryptocurrency Bill से Old Cryptocurrency को फायदा हो सकता है लेकिन दूसरी ओर New Cryptocurrencies को बड़ा नुकसान हो सकता है।

अगर आप एक Crypto Investor हैं तो आपको Crypto से जुड़े नीचे दिए गए Events पर जरूर ध्यान देना चाहिए क्योंकि ये Event Cryptocurrency के Price को बहुत ज्यादा बदल सकते हैं।

  • क्रिप्टो रेगुलेशन
  • NFT से जुड़े Events
  • किसी नयी Country में Bitcoin या Cryptocurrency का प्रवेश

5. हमेशा Dip पर Buy ना करें

शायद आपको लगा होगा की इन जरूरी बातों में एक Point होगा “Buy in Dip” यानी “गिरावट में खरीदें” लेकिन हम ऐसा नहीं कहेंगे। हमने और आपने ऐसी Dip भी देखीं है यहाँ गिरवाट के बाद फिर से गिरावट ही आती है इसलिए Dip में खरीदना हमेशा एक फायदे का सौदा नहीं हो सकता।

निष्कर्ष

अगर आप Crypto में निवेश करके अच्छा Return पाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताये गए इन 5 Points को आपको हमेशा ध्यान में रखना होगा और इन्हें Follow भी करना होगा।

आने वाले समय में भी आपको Volatility यानी उतार-चढ़ाव देखने को मिलने वाला है लेकिन अगर आप इन Points को Follow करते हुए Crypto में निवेश करते हैं तो आपको इस उतार-चढ़ाव से घबराने की जरूरत बिल्कुल नहीं है।

तो इन Points को ध्यान में रखते हुए अभी अपना Crypto Investment शुरू करें।

मैं Crypto में निवेश करने के लिए CoinSwitch Kuber App का Use करता हूँ, अगर आप भी क्रिप्टो में Investment करना चाहते हैं तो आप दी हुई लिंक से इसे Download कर सकते हैं – Download CoinSwitch Kuber

Crypto में निवेश से जुड़े सवाल और उनके जवाब

कौन सी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना चाहिए?

आपको हमेशा Old Cryptocurrency में निवेश करना चाहिए, क्योंकि हो सकता है आपको Old Cryptocurrency में New Cryptocurrency की तुलना में Return ज्यादा ना मिलें लेकिन यह एक Safe Investment होगा। New Cryptocurrency में निवेश करना बहुत ही Risky है लेकिन फिर भी अगर आप New Cryptocurrency में Invest करना चाहते हैं तो आप अपने Total Investment का 2 से 3% New Cryptocurrency में Invest कर सकते हैं। Old Cryptocurrency में आप Bitcoin, Ethereum, Polygon जैसी Cryptocurrency में Invest कर सकते हैं।

क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है?

हमने देखा है कि Bitcoin ने लगातार नए Record High बनाये हैं आगे भी उम्मीद है की Bitcoin और दूसरी Crypto Currency का Price बढ़ सकता है लेकिन भारत के अलावा और भी बहुत से देशों में इसके Regulation से जुड़े नियम जल्दी आ सकते हैं जिस पर इसका भविष्य बहुत ज्यादा निर्भर करता है।

बेस्ट क्रिप्टो करेंसी ऐप कौन सी हैं?

अगर आप भारत में रहकर Crypto में निवेश कारण चाहते हैं तो Coinswitch Kuber, CoinDCX, Wazirx, CoinMarketCap जैसे Platform का Use कर सकते हैं।

क्या भारत में Cryptocurrency कानूनी है?

फ़िलहाल भारत में क्रिप्टोकरेंसी के उपयोग पर कोई रेगुलेशन या प्रतिबंध नहीं है लेकिन जल्द ही क्रिप्टोकोर्रेंसी बिल लाया जा रहा है जिसमें इसके Ban की नहीं बल्कि Regulate होने की संभवना है।

उम्मीद करते हैं क्रिप्टो में निवेश करने का सही तरीका अब आप जान गए होंगे और क्रिप्टो में निवेश करने से पहले हमेशा ऊपर बताई गयी बातों का ध्यान रखेंगे।

Leave a Comment